राजस्थान

मदरसा कमेटी ने जिला कलेक्टर और एसपी के नाम दिया ज्ञापन

संवाद।मोहम्मद नज़ीर क़ादरी

अजमेर । मदरसा कमेटी के जिला अध्यक्ष आरिफ हुसैन ने बताया कि आज कंचन नगर स्थित मोहम्मदी मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद माहिर कि विगत 27 अप्रैल को रात्रि लगभग 2:30 बजे कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उनकी निर्मम हत्या कर दी गई आज तक हत्या को लगभग 8 दिन हो गए अभी तक कोई मुलजिम गिरफ्तार नहीं हुआ इस हत्या के बाद तमाम मुस्लिम समाज में आक्रोश व्याप्त और भय का का वातावरण बना हुआ है
उक्त प्रकरण के संदर्भ में आज राजस्थान मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष महबूब दीवान चोपदार के नेतृत्व में जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के नाम में ज्ञापन दिया गया जिला कलेक्टर की अनुपस्थिति में उनका भी ज्ञापन पुलिस अधीक्षक महोदय को दिया उनसे मिले सिस्ट मंडल पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया गया कि हम हर पहलू पर जांच कर रहे हैं और जल्दी ही हत्या का पर्दाफाश होगा मुलजिम सलाखों के अंदर होंगे
जिला कलेक्टर महोदय से ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध किया गया कि मृतक के परिवार में से किसी एक को नौकरी और मृतक के परिवारजन को उचित मुआवजा की कार्रवाई भी जल्द से जल्द की जाए भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति ना हो इसलिए
एमडी चौपदार साहब ने प्रशासन को जल्द से जल्द गिरफ्तारी और उचित मुआवजा व नौकरी के लिए निवेदन किया सिस्ट मंडल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हाजी इंसाफ अली मौलाना मुफ्ती बसीरुल कादरी हाजी फरीद खान गगवाना हाजी शरीफ अब्बासी मोहम्मद असलम खंडेला हफीज खान सदर इफ्तिखार सिद्दीकी पार्षद शकीरा शाह मोहम्मद खान गेगल यासीन खान सिलावट बाबू भाई रऊफ खान रिटायर्ड रेलवे और खानपुरा मंसूरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष रियाज अहमद मंसूरी सैयद सलीम चिश्ती खान मोहम्मद अकरम सिद्दीकी इकबाल अंसारी इलियास नईम खान खानपुरा साबिर खान गगवाना शाहरुख खान युसूफ मुल्तानी मोइन खान मोहसिन खान नसरू खान देशवाली उटड़ा इजरायल खान एडवोकेट अब्दुल रहमान खान सुल्तान शाह चौरसियावास बशीर खान आदि आदि 51 सदस्यों का शीश मंडल पुलिस अधीक्षक से मिला।