जीवन शैली

फीरोज़ाबाद के मतदाताओ से शहर क़ाज़ी की अपील

हिन्दू-मुस्लिम व ज़ात-पात से ऊपर उठकर करें मतदान

फीरोज़ाबाद के शहर काज़ी सैय्यद शाहनियाज़ अली ने आवाम से अपील करते हुए कहा है की फीरोज़ाबाद की आवाम इस चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान करे, वोटिंग पर्सेंट को बढ़ाने के लिए 07 मई को सबसे पहले वोट करने जाएं, उसके बाद कोई और काम करें और इस चुनाव में आसमाजिक व फिरकापरस्त ताकतो का बहिष्कार करें, तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों से सावधान रहें, हिन्दू-मुस्लिम, ज़ात-पात से ऊपर उठकर मतदान करें और ऐसे उम्मीदवार को चुनकर संसद भवन पहुचाँए जो हर वर्ग हर समुदाय की तरक्की की बात करे, फीरोज़ाबाद की मूलभूत समस्याओ से निजात दिला सके और जो हिन्दू मुस्लिम की सियासत से ऊपर उठकर काम करे । मुसलमानो को अपने वोट के हुकूक (अधिकार) को पहचानना चाहिए। वोट उसे दें जो तुम्हें तालिम, तरक्की और रोजगार दिला सके फिर चाहें वो किसी भी पार्टी से हो। हर वोटर के पास अपने वोट का अधिकार है। चुनाव आयोग की तरफ से नोटा का विकल्प भी ईवीएम मशीन में दिया गया है। सभी मतदाता अपनी स्वेच्छा से मतदान करें, परन्तु हिन्दू- मुस्लिम, जात-पात वाली सोच से ऊपर उठकर 07 मई को मतदान ज़रूर करें। बतौर शहर काज़ी सभी से अपील करता हूं कि बे–खौफ होकर ईमानदारी के साथ वोट सिर्फ उसे करें जो समाज की भलाई का काम करे व तरक्की पसन्द हो । हिन्दू-मुस्लिम की सियासत से अलग हो। मैं भी मतदान करूँगा और 07 मई को ऐसे उम्मीदवार को वोट दूगाँ जो साफ सुथरी छवी का हो, हर वर्ग की तरक्की की बात करने वाला हो।